[ad_1]
Mainpuri Crime News
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी के किशनी के गोकुलपुर अरसारा निवासी शिववीर ने बेहद चाहने वाली बहन का सुहाग उजाड़ दिया। वहीं पिता को भी संतानहीन कर दिया। लेकिन इस बीच आरोपी ने अपने घर का चिराग बचा लिया। पांच लोगों की हत्या करने वाला आरोपी अपने तीन माह के पुत्र को पड़ोस के रहने वाले ताऊ के दरवाजे पर लिटा आया और तीन साल की बेटी को भी पड़ोस में छोड़ आया था।
बच्चों की देखरेख अब ग्रामीण महिलाएं कर रहीं हैं। गांव गोकुलपुर अरसारा में पांच हत्याएं करने वाला शिववीर का मुसीबत के समय बहन ने काफी सहयोग किया था। अपने जेवर से लेकर जमीन तक उसने भाई के लोन के लिए गिरवी रख दी थी। लेकिन शिववीर ने बहन प्रियंका का बेइंतहा प्यार को भी नहीं समझा।
घटना वाली रात जहां उसने बहन की मांग का सिंदूर उजाड़ कर उसे विधवा कर दिया। वहीं, वृद्ध पिता को संतानहीन कर दिया। दो भाइयों को तो मारा ही और खुद भी खुदकुशी कर ली।
इन सब के बीच आरोपी शिववीर ने अपने घर के चिराग को बचा लिया।
तीन माह के पुत्र किट्टू को घर के पास ही ताऊ के दरवाजे पर लिटा आया। तीन साल की बेटी परी को पड़ोस में छोड़ गया था। इसके बाद आरोपी फिर वापस लौटा। पिता सुभाष ने उसे रोका तो उन पर भी फरसा से वार कर दिया। हाथ में फरसा लगने से वह घायल होकर पीछे हट गए। आरोपी ने घर के पीछे जाकर खुद सिर में गोली मार ली।
[ad_2]
Source link