[ad_1]
आगरा. (ब्यूरो) विधान परिषद -विधानसभा की पंचायतीराज समिति (2022- 23) की प्रथम उप समिति के सभापति विपिन कुमार डेविड ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की. सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में समिति के सदस्य राम अचल राजभर व डॉ. अमित सिंह चौहान, सदस्य विधान परिषद ओम प्रकाश, अनुसचिव नीरज कुमार भी मौजूद रहे. सर्किट हाउस सभागार में वर्ष 2017 से 31 मार्च 2023 तक जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों, जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायतों में पंचायत राज की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में आवंटित व व्यय धनराशि, कराए गए पूर्ण तथा शेष कार्य का वर्षवार विवरण तथा ऑडिट की समीक्षा की गई.
[ad_2]
Source link
'पहले ईंट की हो जांच, फिर सड़क निर्माण
previous post