[ad_1]
साइबर सुरक्षा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में साइबर अपराधियों ने परिचित बनकर सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी को धोखाधड़ी का शिकार बना लिया। खाते से 40 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। मामले में पांच महीने बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। मोबाइल पर भेजे गए मैसेज पर पहला क्लिक करके 20 हजार रुपये गवांए, फिर रकम वापस पाने के लालच में दूसरे मैसेज पर भी क्लिक कर दिया।
ये है मामला
पश्चिम पुरी निवासी हेतराम ने पुलिस को बताया कि चार जनवरी को कॉल आया। उन्हें लगा कि कॉल उनके सहकर्मी रहे राजेश कश्यप ने की। इसके बाद आरोपी ने कहा कि उसे एक व्यक्ति को 20 हजार रुपये देने हैं। मगर, ऑनलाइन भुगतान नहीं हो पा रहा है। इसलिए तुम ऑनलाइन भुगतान कर दो। मैं तुम्हारे खाते में रकम जमा कर रहा हूं। हेतराम तैयार हो गए।
ये भी पढ़ें – नपुंसकता: ये सात गलतियां, जो बना सकती हैं आपको नंपुसक; पापा बनने में होगी दिक्कत
मोबाइल पर आए दो मैसेज
तभी उनके मोबाइल पर मैसेज आया, जिसमें 20 भेजने के बारे में लिखा था। मैसेज पर क्लिक करते ही उनके खाते से फोन-पे के माध्यम से 20 हजार रुपये कट गए। जब उन्होंने इस बारे में कॉल करने वाले से कहा तो उसने रकम वापस करने को कहा। इस पर उनके पास दोबारा मैसेज आया। दोबारा क्लिक करने पर उनके खाते से 20 हजार रुपये और कट गए। इस पर उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ। रकम वापस करने को कहा तो कॉल कट गई। मामले में साइबर सेल में शिकायत की थी। जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें – Anjali Murder Case: आखिर अंजलि के मोबाइल में ऐसा क्या है, जिसे छिपा रहा प्रखर; पुलिस रिमांड में खुलेगा राज
[ad_2]
Source link