[ad_1]
चुराए मां के गहने और दोस्तों के पास रखे
किशोर ने शौक पूरा करने के लिए पहले तो कई लोगों से उधार लिया। परिजनों को जानकारी हुई तो उन्होंने उधार चुकाया। इसके बाद भी किशोर की आदतों में सुधार नहीं आया। उसने कुछ दिन पहले घर से मां के लाखों रुपये के जेवर चोरी कर लिए। वह पकड़ा न जाए, इसके लिए उसने अपने कुछ दोस्तों को जेवर रखने के लिए दे दिए। सोमवार को परिजनों को जब जेवर चोरी का पता चला तो घर में अफरातफरी मच गई।
पुलिस उसके साथियों की कर रही तलाश
किशोर के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने किशोर से पूछताछ की तो सच सामने आ गया। इसके बाद मंगलवार को पुलिस ने उसके कुछ दोस्तों को हिरासत में लिया। उनके पास से चोरी किए गए जेवर बरामद हुए। पुलिस अभी कुछ और साथियों की तलाश कर रही है।
बच्चों का विशेष ध्यान रखें अभिभावक
एएसपी राजेश कुमार ने कहा कि अभिभावकों को सतर्क होना होगा। किशोर वर्ग के बच्चे क्या कर रहे हैं, इस पर विशेष ध्यान रखना होगा। बढ़ती उम्र में बच्चों से एक दोस्त की तरह व्यवहार कर उनकी मन की बात को जानें। जरा सी अनदेखी भटकाव का कारण बन सकती है। इससे बच्चे अपराध के रास्ते पर बढ़ सकते हैं।
[ad_2]
Source link