[ad_1]
नहर के पास पहुुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक पति ने सिर्फ इस वजह से अपनी जान दे दी, क्योंकि पत्नी ने उसका मोबाइल तोड़ दिया था। मामला थाना मिरहची क्षेत्र का है। पत्नी से झगड़े के बाद एक युवक ने हजारा नहर के रतनपुर पुल से नहर में छलांग लगा दी। परिजन को फोन कर आत्महत्या करने की सूचना पहले ही दे दी थी। बाइक पुल पर खड़ी करके वह नहर में कूद गया। जानकारी होने पर थाना पुलिस व युवक के परिजन मौके पर पहुंच गए। पीएसी जवानों के गोताखोरों की मदद से कई घंटे नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन वह नहीं मिला।
यहां का है मामला
27 वर्षीय सुमित एटा के भगीपुर का निवासी है। सुमित वर्तमान में फिरोजाबाद में रहकर परिजन के साथ मजदूरी करता है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि युवक की पत्नी से दो दिन पूर्व मोबाइल तोड़ने को लेकर झगड़ा हो गया था, इसके बाद वो रूठकर घर से चला आया। इस दौरान सुमित अपनी भाभी का मोबाइल ले आया था।
ये भी पढ़ें – UP: पत्नी के मोबाइल में थी ऐसी तस्वीर, देखते ही आपा खो बैठा पति; बेरहमी से मारकर यमुना में फेंकी लाश
[ad_2]
Source link