[ad_1]
पति-पत्नी के बीच विवाद (फाइल फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आगरा में पति के व्यवहार से आजिज एक महिला ने परिवार परामर्श केंद्र की मदद ली है। रविवार को दोनों पक्ष को काउंसलर ने बुलाया। पत्नी ने पति पर उत्पीड़न के आरोप लगाए। साथ ही कहा कि वह टेट का फॉर्म भरना चाहती है, पति भरने नहीं देता। पहले टेट का फॉर्म भरवाओ तब ससुराल आऊंगी। महिला दो माह से मायके में रह रही है।
ये है मामला
मामला एत्माद्दौला क्षेत्र का है। महिला एमएससी और बीएड पास है। दो साल पहले जगदीशपुरा इलाके में शादी हुई थी। महिला का कहना है कि पति ने आईटीआई किया है लेकिन नौकरी नहीं लग सकी। खुद नौकरी नहीं करता और उसे भी नौकरी नहीं करने दे रहा है। शादी के दो महीने तक सब ठीक चला। इसके बाद पति का व्यवहार बदल गया। वह जब मायके जाती है तो पति नहीं जाते हैं। अकेले भेज देते हैं। बाहर घुमाने भी नहीं ले जाते। सास-ससुर पति का पक्ष लेते हैं। पति ने उसके शैक्षिक प्रमाणपत्र अपने पास रख लिए हैं। इससे टेट का फाॅर्म नहीं भर पा रही है।
ये भी पढ़ें – टूटा रॉ ऑफिसर से शादी का सपना: मल्टी नेशनल कंपनी की युवती फंसी ऐसे जाल में, गवां बैठी बड़ी रकम
हो गया समझौता
रविवार को काउंसलर प्रतिभा जिंदल ने बताया कि लंबी कवायद के बाद दोनों में समझौता हो गया है। पत्नी ने शर्त रखी है कि पति पहले टेट का फाॅर्म भरने के लिए डिग्री और अंकतालिका देगा। फाॅर्म भरने के बाद ही वो ससुराल में आएगी। अभी महिला मायके में ही है।
ये भी पढ़ें – सत्य या साजिश: दूल्हे के साथ मंडप में थी युवती, अचानक प्रेमी के साथ फोटो वाले पोस्टर गिरने लगे, फिर जो हुआ…
छह मामलों में एफआईआर
इधर, रविवार को परिवार परामर्श केंद्र में 60 जोड़े बुलाए गए। 20 जोड़े तारीख पर आए। दो मामलों में समझौता हो गया। छह मामलों में एफआईआर की संस्तुति की गई है। अन्य को अगली तारीख दे दी गई।
[ad_2]
Source link