[ad_1]
आगरा. (ब्यूरो) कहीं भी बाहर जाकर आगरावासी परिचय देते हैैं, मैैं आगरा से हूं, जहां ताजमहल है. आगरा दुनियाभर में ताजमहल के लिए प्रसिद्ध है. मोहब्बत की निशानी कहे जाने वाले ताजमहल का दीदार करने के लिए दुनियाभर से टूरिस्ट आगरा आते हैैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आगरा में एक नहीं, बल्कि दो-दो ताजमहल हैैं. जी हां, आगरा में एक संगमरमर का सफेद ताजमहल है, तो वहीं दूसरी तरफ लाल पत्थर से बना लाल ताजमहल है. बेशक इतिहास में केवल शाहजहां के बनवाए हुए ताजमहल का ही जिक्र मिलता हो, मगर लाल ताजमहल के बारे में बहुत कम लोग हीं जानते हैैं. आज हम आपको रूबरू करा रहे हैैं लाल ताजमहल से.
[ad_2]
Source link