[ad_1]
कासगंज। सड़क के किनारों पर लगे बिना बैरिकेडिंग वाले ट्रांसफार्मर हादसों को दावत दे रहे हैं। ट्रांसफार्मरों की केबिल सड़क पर फैली हुई है। इनकी चपेट में आने से किसी की भी जान जा सकती है। बारिश में खुले में रखे ट्रांसफार्मर और जमीन पर पड़ी केबिल लोगों के लिए जानलेवा है। शिकायतों के बावजूद विद्युत निगम खुले ट्रांसफार्मरों की बैरिकेडिंग कराने की जहमत नहीं उठा रहा है। इसकी लोगों ने कई बार शिकायत भी की, लेकिन समस्या से निजात नहीं मिल सका।
किसरौली रोड : शहर के किसरौली रोड पर निगम ने दो पोल लगाकर ट्रांसफार्मर लगा रखे हैं। ये ट्रांसफार्मर जमीन से छू रहे हैं। जिस स्थान पर यह ट्रांसफार्मर लगा हुआ है वहां बारिश में जलभराव हो जाता है, जिससे करंट फैलने का खतरा रहता है। ट्रांसफार्मर में पानी भरने की स्थिति में फॉल्ट होने का भी खतरा बना रहता है, लेकिन निगम का इस ओर ध्यान नहीं है।
जामा मस्जिद : शहर की जामा मस्जिद क्षेत्र में निगम ने मस्जिद के निकट ट्रांसफार्मर लगा रखा है। ट्रांसफार्मर का चबूतरा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। इसके आगे बैरिकेडिंग के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। केबिल जमीन से छूती रहती है। इस ट्रांसफार्मर में कई बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन निगम ने बैरिकेडिंग का कोई इंतजाम नहीं किया है।
गंगेश्वर कॉलोनी :: शहर की गगेेश्वर कॉलोनी में निगम ने दो पोलों पर ट्रांसफार्मर लगा रखा है। इस ट्रांसफार्मर के आगे सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। जिस जगह यह ट्रांसफार्मर लगा है, उसके पास काफी संकरी गली है। बाजार भी बना हुआ है। हर समय बच्चों का आवागमन रहता है। केबिलें तक खुली हुई हैं, जिससे खतरा बना रहता है।
ट्रांसफार्मर के खुले रहने से कई बार जानवर हादसे का शिकार हो चुके हैं, शिकायत करने के बाद भी ट्रांसफार्मर के आगे सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए हैं। – मनीष सैनी, जामा मस्जिद
बारिश के दिनों में सड़क पर पानी भर जाता है। ट्रांसफार्मर जमीन से छू रहा है। पानी भरने पर करंट का खतरा रहता है। पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं। -फहीम, किसरौली रोड
ट्रांसफार्मर के आसपास दुकानें हैं, जिससे छोटे बच्चे अक्सर आते रहते हैं। कई बार ट्रांसफार्मर में आग लग चुकी है। सुरक्षा के इंतजाम न होने से बारिश के दिनों में खतरा बढ़ जाता है। – मोहित, गंगेश्वर कॉलोनी
खुले ट्रांसफार्मरों के आगे बैरिकेडिंग कराने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जल्द ही ऐसे ट्रांसफार्मरों को चिह्नित करने का कार्य किया जाएगा, जिससे बारिश से पहले सुरक्षा के इंतजाम किया जा सकें। -सुरेश चंद्र रावत, अधीक्षण अभियंता
[ad_2]
Source link