[ad_1]
छीपीटोला स्थित बैंक में दो हजार के नोट जमा या बदलने को लाइन में लगे लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में नोटबंदी-2 में दो हजार रुपये के नोट बदलने की मियाद शुरू होने के दूसरे दिन बुधवार को जिले की करेंसी चेस्ट में 97 करोड़ रुपये की राशि के दो हजार रुपये के नोट पहुंचे। अकेले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के छीपीटोला करेंसी चेस्ट में ही 29 करोड़ रुपये के दो हजार रुपये के नोट जमा कराए गए। इनमें से ज्यादा दो हजार रुपये के नोट बुलियन कारोबारियों के सीएमपी एकाउंट में जमा हो रहे हैं। वहीं निजी बैंकों के खातों में भी दो हजार रुपये के नोटों की बड़ी संख्या जमा हो रही है।
गुलाबी नोटों के 145 बंडल जमा कराए गए
बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक की छीपीटोला स्थित करेंसी चेस्ट में गुलाबी नोटों के 145 बंडल जमा कराए गए। हर बंडल में 10 पैकेट होते हैं। इस तरह 1450 पैकेटों में 29 करोड़ रुपये के दो हजार रुपये के नोट जमा हुए। पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी, केनरा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक में करीब 65 करोड़ रुपये के नोट जमा कराए गए।
बुलियन कारोबारियों ने बड़ी मात्रा में तीन दिनों में दो हजार रुपये के नोट जमा कराए गए हैं। करेंसी चेस्ट में सबसे ज्यादा कैश प्रबंधन के लिए इनके सीएमपी खाते हैं, जहां शाखा की जगह वह चेस्ट में ही कैश जमा करा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- Agra News: दो हजार के नकली नोटों के साथ पकड़ा गया कारोबारी, बैंक में जमा करने पहुंचा था 2.85 करोड़ रुपये
बैंक में खाता तो आधार की जरूरत नहीं
बैंकों की शाखाओं में दाो हजार रुपये का नोट बदलने वालों से आधार कार्ड नंबर और फोन नंबर लिखा जा रहा है, लेकिन अगर उसी बैंक में एकाउंट है तो किसी फाॅर्म को भरने की जरूरत नहीं है। केवल जमा पर्ची पर ही दो हजार रुपये के नोट जमा कराए जा रहे हैं। 10 नोटों की लिमिट केवल नोट बदलने के लिए ही है।
[ad_2]
Source link