[ad_1]
सड़क पर घूमता गोवंश
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
आगरा शहर में सड़कों पर घूम रहे बेसहारा गोवंश के लिए नई गोशाला बनाई जाएगी। नगर निगम ने कान्हा गोशाला का प्रस्ताव शासन भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई है। नरायच की मौजूदा गोशाला के पास या शाहदरा में खाली पड़ी 5 बीघा जमीन पर नई गोशाला प्रस्तावित है, जिसमें एक हजार गोवंश को रखा जा सकेगा। शासन ने 3.31 करोड़ रुपये की योजना के लिए पहली किस्त के रूप में 1.65 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।
शहर की सड़कों पर 18 हजार से ज्यादा गोवंश घूम रहे हैं। नगर निगम की नरायच गोशाला की क्षमता 1200 गोवंश रखने की है, लेकिन इनमें 2200 से ज्यादा गोवंश रखे गए हैं। नगरीय निकायों में कान्हा गोशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना के तहत प्रदेश सरकार ने नई गोशाला के निर्माण को हरी झंडी दिखा दी है। प्रदेश सरकार के संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी ने जो पत्र जारी किया है, उसके मुताबिक आगरा नगर निगम को एक हजार पशुओं को रखने के लिए गोशाला बनाने को मंजूरी दी गई है।
इसमें चारा गोदाम, एक हजार गोवंश के लिए शेड, वेटनरी क्लीनिक, भूसा शेड, कर्मचारी के लिए आवास, चरही, नाली निर्माण कार्य, सबमर्सिबल पंप, बायोगैस प्लांट और चारों ओर बाउंड्री जैसी व्यवस्थाएं करनी होंगी।
नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि नई गोशाला के प्रस्ताव को मंजूर करने के बाद पहली किस्त जारी कर दी गई है। नरायच की मौजूदा गोशाला के पास की जमीन या शाहदरा में खाली जमीन पर निर्माण प्रस्तावित है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link