[ad_1]
हत्या के बाद बहन को भेजा वीडियो
शाम छह बजे उन्होंने पत्नी सुनीता (46) को फोन मिलाया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ। उन्होंने पड़ोसी को फोन करके पत्नी से बात कराने के लिए कहा। इस पर पड़ोसी घर पहुंचे तो ताला लगा था। इधर, हत्या के बाद शिवम ने अपनी बहन को वीडियो भेजा। इसमें उसने कहा कि मां मुझे माफ कर दो, मुझसे गलती हो गई।
बोला चार युवकों ने बनाया प्लान, कराई लूट
वीडियो में उसने चार युवकों के नाम लेकर कहा कि इन्होंने प्लान बनाया था। लूट कराई है, माफ कर दियो। वीडियो देखने के बाद बेटी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़ा तो सुनीता का शव बेड पर पड़ा मिला। सिर में चोट के निशान थे। पुलिस का कहना है कि सिर में सिलबट्टा मारकर हत्या की गई है। अलमारी खुली पड़ी थी।
नशा करता था बेटा
एसीपी महेश कुमार ने बताया कि वीडियो को देखने के बाद ही शिवानी ने अपने पिता और रिश्तेदारों को फोन किया। तब हत्या की जानकारी हो सकी। बेटे ने मां की भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या की है। पिता ने भी बताया कि बेटा नशा करता है। उसकी तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link