[ad_1]
नानी की शर्मनाक करतूत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के ताजगंज स्थित गांव करबना में बृहस्पतिवार रात को होटल अंश पैलेस से मुक्त कराई गई किशोरी को एजेंट ऑन डिमांड लेकर जाता था। किशोरी को होटलों में भेजने पर नानी पैसा लेती थी। एजेंट ऑटो चालक है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एजेंट, नानी और ग्राहक को जेल भेज दिया।
एसीपी कोतवाली डॉ. सुकन्या शर्मा ने बताया कि होटल से मुक्त कराई गई किशोरी वर्ष 2019 में मुरादाबाद के रेड लाइट एरिया से मुक्त कराई गई थी। उसे आश्रय गृह में रखा गया था। वहां से उसे नानी ले आई थी। उन्होंने लिखकर दिया था कि वह अब बेटी को देह व्यापार में नहीं जाने देगी। लेकिन, अब फिर से किशोरी से देह व्यापार कराया जा रहा था।
होटल से गोपालपुरा, शमसाबाद निवासी डूंगर उर्फ भोला, तुलसी नगर (ताजगंज) निवासी बलवीर और किशोरी की नानी को पकड़ा था। वहीं होटल संचालक रामकुमार यादव फरार है। मामले में चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बलवीर ग्राहक है।
एजेंट व्हाट्स एप पर भेजता था फोटो
थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि भोला ऑटो चालक है। पूछताछ में उसने बताया कि उसने मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर डाल रखा है। ग्राहक कॉल करते हैं। वह ग्राहक की मांग के हिसाब से फोटो भेज देता है। सौदा तय होने पर किशोरी को लेकर जाता था। उसे कमीशन के रूप में रकम मिलती थी। बाकी अन्य लोग लेते थे।
[ad_2]
Source link