[ad_1]
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में दादी ने आधी रात नाबालिग नातिन को उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया तो दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। एक पल के लिए भी उसके हाथ नहीं कांपे। पोती सब्जी काटने वाला चाकू लेकर आई और गले पर वार कर दिया। धार बहुत तेज न होने पर गला पूरी तरह नहीं कटा। इसके बाद चाकू को प्रेमी ने छुड़ा लिया और दोबारा उसी घाव पर रेत दिया।
घटना बेवर थाना क्षेत्र के किल्ली गांव की है। गांव निवासी शारदा देवी की पोती ने आधी रात अपने प्रेमी को मिलने के लिए घर बुलाया। प्रेमी पहुंचा तो दादी ने दोनों को आपत्तिजन स्थिति में देख लिया। वह बोल नहीं पाती थीं। दोनों को पता चला कि दादी ने देख लिया है तो उन्होंने उनकी बेरहमी से हत्या कर दी।
सब्जी काटने वाले चाकू से किया वार
शारदा देवी की पोती रसोई से सब्जी काटने वाला चाकू उठा लाई। उसने सब्जी काटने वाले चाकू से दादी के गले पर वार कर दिया। उन्होंने चीखने की कोशिश की। लेकिन, आवाज गले में ही घुट कर रह गई। अब तक उनकी जान नहीं निकली थी। अब तक पोती के हाथ कांपें नहीं थे। लेकिन वह पास में ही स्तब्ध अवस्था में खड़ी रही।
[ad_2]
Source link