[ad_1]
दवाओं की तस्करी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली में 10 करोड़ रुपये की नशे की दवाओं की तस्करी के तार आगरा से भी जुड़े हुए हैं। कासगंज के जुबैर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी हैैं। इससे आगरा के 10 से अधिक कारोबारी और तस्करों पर पुलिस की नजर है। सिंडिकेट से जुड़े लोगों को चिह्नित कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
13 अक्तूबर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अंतरराज्यीय ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया था। तीन तस्कर मोहम्मद फैजान बेग, मोहम्मद जुबैर व रेखा को पकड़ा था। उनसे ट्रामाडोल, अल्प्राजोलम, कोडीन आधारित सिरप की बोतल, पेंटाजोसाइन के इंजेक्शन बरामद किए गए थे। इनकी कीमत तकरीबन 10 करोड़ रुपये बताई गई थी।
फैजान और कासगंज का जुबैर ड्रग सिंडिकेट चला रहे थे। उन्होंने यह भी बताया था कि दवाएं आगरा और अलीगढ़ के बाजार से लेकर आते थे। आगरा में पहले से ही नशे की दवाओं के कारोबार में कई व्यापारियों और तस्करों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। अब दिल्ली में पकड़े तस्करों से जानकारी मिलने के बाद कई व्यापारी पुलिस के रडार पर आ गए हैं।
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के सीओ इरफान नासिर खान ने बताया कि मंडल के टॉप 10 व टॉप 3 दवा माफियाओं की सूची तैयार कर ली गई है। इनमें कुछ पूर्व में पकड़े जा चुके हैं तो कुछ पर कार्रवाई होनी है। इनकी जल्द गिरफ्तारी और कार्रवाई की जाएगी। पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों पर गैंगस्टर तक लगाया जाएगा।
[ad_2]
Source link