[ad_1]
कासगंज। जिला विज्ञान क्लब द्वारा नवप्रवर्तन जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत तहसील स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सर्व हितकारी इंटर कॉलेज जसूपुरा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी सहावर रितु सिरोही और क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण कर किया। विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक डॉ. जयंत कुमार गुप्ता ने बताया कि तोड़ -फोड़- जोड़ कार्यक्रम में सहावर तहसील के 14 विद्यालयों के 230 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। एसडीएम रितु सिरोही ने कहा ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के मध्य वैज्ञानिक सोच और शोध की प्रवृत्ति को जागृत करते हैं। सीओ दीप कुमार पंत ने कहा तोड़- फोड़-जोड़ कार्यक्रम से विद्यार्थियों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण सीखने को मिलता है। विद्यालय के प्रबंधक छोटे सिंह सोलंकी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न उपकरणों जैसे इलेक्ट्रॉनिक खिलौने, प्रेस ,हीटर, पंखा ,टीवी की पिक्चर ट्यूब इलेक्ट्रॉनिक और मैकेनिकल टॉयज कंप्यूटर की बोर्ड आदि को खोलकर उसका परीक्षण कर उसके सिद्धांतों को समझाया। उपकरणों को पुन: जोड़कर उनका संचालन कर प्रदर्शन किया। संचालन विज्ञान क्लब के सह समन्वयक अभिषेक पांडेय ने किया। इस दौरान आदेश मिश्रा, एआरपी धीरेंद्र सिंह सोलंकी, हरि किशोर मिश्रा और माध्यमिक विद्यालयों के विज्ञान शिक्षक तथा शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सर्वहितकारी इंटर कॉलेज जसपुरा के छात्र दीपक रहे। द्वितीय स्थान पर वीरेंद्र सिंह सिकरवार इंटर कॉलेज के छात्र आशु एवं मक्खन लाल इंटर कॉलेज अमांपुर के छात्र हर्ष तथा गौरव रहे। तृतीय स्थान पर पर मक्खन लाल इंटर कॉलेज की छात्रा तनु रही। निर्णायक की भूमिका में वेद प्रकाश, मयंक गुप्ता एवं डॉ. शीतल रहीं।
[ad_2]
Source link