[ad_1]
नर्स।
– फोटो : sociol media
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक नर्स के साथ ऐसी घटना हुई की पीड़िता किसी से नजरें तक नहीं मिला पा रही है। क्लीनिक में काम करने के दौरान कंपाउंडर से उसकी नजदीकियां बढ़ गईं। ये सब उसके लिए शर्म का कारण बनेगा, उसने कभी सोचा भी नहीं था। आरोपी ने उसका फायदा उठाते हुए अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद वो नर्स को धमकी देने लगा। वीडियो वायरल होने के डर से नर्स डरी सहमी रहने लगी। किसी तरह ये बात उसके घरवालों को पता चली तो उन्होंने मामले में थाना पुलिस से शिकायत की।
शहर में एक निजी चिकित्सक के क्लीनिक पर कार्य करने वाली नर्स के अश्लील वीडियो बना लिए। बाद में वायरल करने की धमकी दी गई। धमकियों से परेशान युवती के पिता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पिता का आरोप है कि शहर में ही एक क्लीनिक पर बेटी नर्स के रूप में कार्य करती है। आकाश गुप्ता ने बेटी का अश्लील वीडियो और फोटो बना लिए। बाद में परेशान करने लगा।
तनाव में रहने लगी थी बेटी
इसकी वजह से बेटी तनाव में रहने लगी। जब पूछा गया तो उसने पूरी कहानी बताई और धमकियों से परेशान रहने की बात कही। कोतवाली नगर में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम धर्मवीर सिंह ने बताया कि युवक क्लीनिक पर ही काम करता है, इसी दौरान युवती से नजदीकियां बढ़ाकर अपने जाल में फंसा लिया और अश्लील वीडियो बना लिया।
ये भी पढ़ें – एलपीजी टैंकर पलटा: गनीमत रही…,धमाका होता तो 500 मीटर का इलाका होता प्रभावित; अटकी रहीं सांसें
वीडियो वायरल करने की दी धमकी
इसके बाद युवती को वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। इससे परेशान पिता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी की तलाश की जा रही है, उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें – Agra: कुबेरपुर से आईएसबीटी तक के सफर में लगे 80 मिनट, जाम में फंसे लोगों का हुआ बुरा हाल
[ad_2]
Source link