[ad_1]
कासगंज। नगर पंचायत मोहनपुर में निर्दलीय प्रत्याशियोंं के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। मतदाताओं ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया,। वर्ष 2017 से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिससे नगर पंचायत के मतदान का रिकार्ड टूट गया। 83.67 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
निकाय चुनाव में इस बार नगर पंचायत से किसी भी राजनीतिक दल ने अपना प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा। बसपा से निवर्तमान चैयरमैन रहे सुभाष शाक्य ने अपनी पत्नी नरायनी देवी को निर्दलीय चुनाव लड़ाया। कांग्रेस से चुनाव लड़कर उपविजेता रहे पुनीत कुमार ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ा। तीन अन्य निर्दलीय भी मैदान में रहे। पुनीत कुमार पिछले चुनाव में 457 वोटों से चुनाव हार गए थे। इस चुनाव में नरायणी देवी एवं पुनीत कुमार के बीच ही मुकाबला देखने को मिला।
मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लगी रही। पहले दो घंंटे में 22.69 प्रतिशत मतदातााओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद मतदाताओं की भीड़ बूथों पर बढ़ गई। 9 बजे से 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत बढ़कर 48.56 प्रतिशत पहुंच गया। इसके बाद मतदान की गति में कुछ कमी आ गई, लेकिन बूथों पर मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला लगातार बना रहा।
मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह के चलते वर्ष 2017 के चुनाव में बना 81.8 प्रतिशत मतदान का रिकार्ड टूट गया। यहां 4759 मतदाताओं में से 3982 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंचे। मतदान समाप्त होने तक 83.67 प्रतिशत मतदान हुआ।इस बार मतदान के प्रतिशत में 1.87 प्रतिशत का उछाल देखा गया।
[ad_2]
Source link