[ad_1]
Agra News: दवा पैक करने की मशीन और पकड़ी गईं नकली दवाएं
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में दवा माफिया विजय गोयल और नरेंद्र शर्मा के नकली दवा, कफ सिरप का काला कारोबार हाईटेक था। व्हाट्सएप और ऑनलाइन ऑर्डर लेकर देश के आठ राज्यों सहित नेपाल और बांग्लादेश बॉर्डर तक माल की तस्करी करते थे। पार्सल और सड़क मार्ग से ठिकानों तक पहुंचाते थे।
सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने बताया कि जून में कोडीन सिरप बैन की गई थी। इसके बाद नशे के लिए इस कफ सिरप की मांग कई गुना बढ़ गई। इसको भुनाने के लिए विजय गोयल ने हाईटेक तरीका अपनाया। ये ड्रग पेडलर्स (घूमकर दवा बेचने वाले) के जरिए व्हाट्सएप और ऑनलाइन आर्डर लेता था।
यह भी पढ़ेंः- नकली दवाओं का काला धंधा: हिमाचल में सीखा काम…फिर पुरानी मशीनों से आगरा में शुरू किया मौत का नया कारोबार
[ad_2]
Source link