[ad_1]
आगरा. दंपति की शादी एक साल पहले हुई थी. पति दूसरे शहर में एक कंपनी काम करता है. पत्नी को शक होने लगा कि पति का बाहर अफेयर है. उसका फोन भी दिन में कई बार बिजी जाता है. पत्नी कभी भी वीडियोकॉल करने के लिए कहती है. दोनों के बीच विश्वास की कमी के चलते पत्नी मायके चली गई. पति भी गुस्से में उसे लेने नहीं गया. मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गया. यह तो उदाहरण मात्र है. परिवार परामर्श केंद्र में ऐसे महीनेभर में हजारों केस आते हैैं. इनमें से 80 परसेंट से ज्यादा नवविवाहित जोड़े हैैं. सोसाइटी में इस बढ़ती हुई समस्या को लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने सर्वे किया. इसमें सामने आया कि विश्वास की कमी ही रिश्तों में दरार की मुख्य वजह बन रही है
[ad_2]
Source link