[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आगरा शहर के एक और बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि ओल्ड विजय नगर कालोनी में अशोका एलिगेंस आमंत्रण अपार्टमेंट में दो फ्लैट बुक कर 87 लाख रुपये ले लिए गए। मगर, एक फ्लैट का कब्जा देने पर भी बैनामा नहीं किया, जबकि दूसरे का 50 लाख लेने पर भी निर्माण अधूरा है। रकम वापस मांगने पर बिल्डर धमका रहा है। मामले में थाना हरीपर्वत पुलिस विवेचना कर रही है।
ये है मामला
राजा की मंडी निवासी वैभव अग्रवाल ने बताया कि ओल्ड विजय नगर कॉलोनी निवासी नितिन गुप्ता और शशि गुप्ता ने सितंबर 2013 में उनसे संपर्क किया। बताया कि विजय क्लब के बराबर में भूखंड पर अशोका एलिगेंस आमंत्रण नाम से इमारत का निर्माण करा रहे हैं। इसके लिए सरकारी विभागों से अनुमति प्राप्त कर ली है।
ये भी पढ़ें – UP: शादी के 14 साल बाद भी सास समझती है नई दुल्हन, करती है ऐसी जिद; बहू का दुखड़ा सुन चकरा जाएंगे
दिखाया था फ्लैट
उन्होंने नमूने के रूप में एक फ्लैट भी दिखाया। एक फ्लैट की कीमत 37 लाख रुपये बताई। दूसरा फ्लैट 67 लाख रुपये का बताया। उन्होंने फ्लैट संख्या 202 और 205 बुक कर दिए। इसके लिए 85 लाख रुपये बिल्डर को अदा कर दिए। अक्तूबर 2018 में उन्हें फ्लैट संख्या 202 पर कब्जा दे दिया, लेकिन बैनामा नहीं किया। उधर, फ्लैट संख्या 205 का अभी तक निर्माण नहीं कराया, जबकि इसकी कीमत के एडवांस के रूप में वो 50 लाख रुपये दे चुके थे। इस पर उन्होंने बिल्डर को विधिक नोटिस भेजा, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
ये भी पढ़ें – Agra: सड़क पार करते समय ट्रक की टक्कर से युवती की मौत, मॉल में शिफ्ट खत्म होने के बाद घर लौट रही थी
पुलिस कर रही साक्ष्य संकलन
फ्लैट की कीमत के 50 लाख रुपये भी वापस नहीं किए हैं। थाना हरीपर्वत के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार का कहना है कि साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link