[ad_1]
सीएम योगी आदित्यनाथ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर लाउडस्पीकर की बढ़ती ध्वनि को नियंत्रित कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके बाद मथुरा में पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गया है। अब तक इस मामले में जन शिकायतों को भी नजरंदाज कर रहे अधिकारी ऐसे धार्मिक स्थलों की जानकारी लेने में जुट गए हैं, जहां सुबह होते ही लाउडस्पीकर गूंजने लगते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर का संचालन तय मानकों के तहत करने के निर्देश जारी किए गए थे। इसके तहत जनपद में सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम द्वारा लाउडस्पीकर संबंधी अनुमति जारी की गईं। इस प्रक्रिया के चलते चंद दिन तक धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाजें थमी रहीं, लेकिन बाद में फिर से वही सिलसिला शुरू हो गया।
ये भी पढ़ें – श्रीकृष्ण जन्मस्थान-ईदगाह प्रकरण: कृष्ण वंशज होने का क्या है तथ्य, मुस्लिम पक्ष ने रखे ये तर्क, मिली तारीख
[ad_2]
Source link