[ad_1]
Firozabad News: भाजपा नेता को महिलाओं ने बीच सड़क चप्पलों से पीटा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में धर्मशाला की भूमि पर अवैध कब्जे के मामले में गए भाजपा नेता की दबंगों ने महिलाओं के साथ मिलकर बुधवार दोपहर चप्पलों से पिटाई कर दी। यही नहीं उनके कपड़े फाड़ दिए। इस दौरान एक युवक का सिर फट गया। मौके पर पुलिस के साथ पहुंचे एसडीएम ने मामला शांत कराया। मामले में 10 लोगों पर हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
टूंडला के स्टेशन रोड पर सिटी सेंटर के सामने धर्मशाला की जमीन पर कब्जे को लेकर विरोध चल रहा है। इसी को लेकर बुधवार दोपहर साढ़े बारह बजे करीब सविता समाज के कुछ लोग भाजपा नेता विरोध करने पहुंचे थे। तभी वहां मौजूद महिला-पुरुषों से विवाद हो गया और जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। मामले में टूंडली निवासी नवल किशोर दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि सविता समाज की धर्मशाला पर कुछ लोग जबरन कब्जा कर रहे थे।
यह भी पढ़ेंः- Agra: विजय गोयल की अवैध फैक्टरी की दवाएं निकली नकली, 25 नमूनों की आई रिपोर्ट; छापे में मिला था 6 करोड़ का माल
[ad_2]
Source link