[ad_1]
एत्माद्दौला थाना, आगरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में काम छोड़ने से नाराज पूर्व साथी ने 10 नवंबर को अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर मजदूर को हाईवे पर पीटा था। पुलिस ने गंभीर हालत में युवक को एसएन की इमरजेंसी में भर्ती कराया। इलाज के दौरान बुधवार शाम को युवक की मौत हो गई। आरोप है कि पुलिस ने पांच दिन में भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
हमीरपुर के थाना कुरारी के गांव बरूआ निवासी अजय (25) रामबाग में मौसेरे भाई भोला के साथ किराए के मकान में रहता था। मौसेरे भाई भोला ने बताया कि अजय पहले गांव के पास के रहने वाले मुकेश के साथ काम करता था। उसने रुपये नहीं दिए तो उसने वहां से कुछ दिन पहले काम छोड़ दिया।
अजय अब उसके साथ काम कर रहा था। वह हाथरस रोड पर पानी-पूरी को ढेला लगाता था। 10 नवंबर को रात 11 बजे मुकेश कुछ अन्य युवकों के साथ उनके कमरे पर आ गया। अजय को पीटा। इसके बाद वहां से चले गए।
कुछ देर बाद रुपयों का हिसाब करने के बहाने अजय को रामबाग फ्लाई ओवर के पास बुला लिया। वहां उन्होंने उसे फिर पीटा। गंभीर हालत में छोड़कर वहां से भाग गए। राहगीरों की मदद से पुलिस ने अजय को गंभीर हालत में इलाज के लिए एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान 15 नवंबर को शाम 5 बजे उसकी मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि पुलिस ने घटना के पांच दिन के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
एत्माद्दौला थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार दीक्षित ने बताया कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। परिजनों को थाने बुलाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link