[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Tue, 26 Sep 2023 10:32 AM IST
पुलिस गिरफ्त में देवर और भाभी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के थाना उत्तर क्षेत्र में शुक्रवार की शाम चूड़ी कारोबारी के घर हुई लूट का पर्दाफाश पुलिस ने किया है। स्वाती ने ही अपने मौसेरे देवर के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी। देवर डेढ़ साल से चरस का कारोबार कर रहा था। वह अमीर बनने के लिए चरस की बड़ी खेप लाना चाहता था। इसके बाद भाभी के साथ भागकर शादी रचाना चाहता था। भाभी से प्यार की चाहत में उसने लूट की योजना बनाई। इसमें उसके साथ जेल में रह चुके एक साथी प्रशांत बोरे ने रुपये के एवज में उसकी मदद की। पुलिस ने देवर-भाभी सहित तीन आरोपियों को जेल भेजा है।
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि मोहल्ला तिलक नगर निवासी राहुल गुप्ता के घर शुक्रवार की शाम करीब 40 लाख से अधिक की लूट हुई थी। इसमें पीड़ित की मौसी के बेटे वैभव और अभिषेक निवासी लोहिया नगर और पत्नी स्वाती गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। 24 लाख 4 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। लूटकांड में व्यापारी की पत्नी ने आरोपियों का साथ दिया। आरोपियों ने पूरी योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया था। स्वाती ने वैभव की मदद करने के उद्देश्य से पूरा घटनाक्रम रचा था। वैभव मुरादाबाद में अपनी दादी की हत्या कर चुका है, जिसमें उसे जेल भेजा था। पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले थे। इससे कई अहम सुराग हाथ लगे थे। एसएसपी ने थाना उत्तर पुलिस व रामगढ़ पुलिस को 25 हजार रुपये पुरस्कार की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें – UP: सुहागरात पर पति ने दिखाई ब्लू फिल्म…, फिर हर रात करने लगा ऐसी जिद; दुल्हन ने 3 महीने में ही तोड़ी शादी
[ad_2]
Source link