[ad_1]
आगरा.( ब्यूरो) अंजली हत्याकांड में पुलिस ने म़ख्य आरोपी और उसके दोस्त को अरेस्ट किया है. आरोपी ने हाल ही मेें जारी एक मूवी को देखकर दोस्त की मां की हत्या का प्लान तैयार किया था, जिसमें उसने एटा के एक दोस्त को भी अपने साथ मिला लिया. बुधवार सात जून को चाकू से गोदकर हत्या के बाद आरोपी ने गले पर चाकू से प्रहार किए थे, जिससे बचने की कोई गुजाइंश न रहे. वारदात को अंजाम देने के बाद वे शिमला घूमले निकल गए, इसके बाद पुलिस ने शनिवार को उन्हें अरेस्ट कर लिया.
[ad_2]
Source link