[ad_1]
तमंचा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के नुनिहाई (एत्माद्दौला) में रंगबाज युवकों ने एक छात्र को जान से मारने की धमकी दी है। आरोप है कि उन्होंंने पहले व्हाट्स एप स्टेटस पर तमंचे का फोटो लगाकर धमकाया था। बाद में छात्र को पुलिस चौकी के पास रास्ते में रोक कर कनपटी पर तमंचा लगा दिया। छात्र ने चौकी में घुसकर खुद को बचाया। मामले में तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है।
ये है मामला
नुनिहाई स्थित चामुंडा देवी मंदिर के पास के रहने वाले आदित्य सिसौदिया ने 12वीं की परीक्षा पास की है। उनके घर के बाहर मार्केट है। इसमें एक दुकान है। आदित्य ने बताया कि दुकान पर सीता नगर के चार युवक रोजाना आते। वह आए दिन धमकी देते हैं। उसने उन्हें दुकान पर आने के लिए मना किया था। इस पर वह रंजिश मान रहे हैं। पिछले दिनों एक युवक ने अपने व्हाट्स एप स्टेट्स पर तमंचे के साथ फोटो लगाया था। इसके बाद इंस्टाग्राम पर कारतूस के फोटो और फेसबुक पर पोस्ट कर देख लेने की धमकी दी थी। मगर, उन्होंने ध्यान नहीं दिया।
ये भी पढ़ें – नशा मुक्ति केंद्र नहीं ‘नर्क’: युवक की मौत के बाद सामने आया खौफनाक सच, किसी से मिलने पर पाबंदी; होती थी पिटाई
[ad_2]
Source link