[ad_1]
थाना सिकंदरा आगरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के थाना सिकंदरा में एक व्यक्ति को लिफ्ट देकर कार सवार चार बदमाशों ने उसकी जेब से 50 हजार रुपये निकाल लिए और सड़क पर फेंककर भाग गए। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी है। सीसीटीवी फुटेज से कार के बारे में पता किया जा रहा है।
यहां का है मामला
सत्यम विहार, बोदला निवासी राज किशोर ने बताया कि दस मई को बहन की शादी है। घर में तैयारियां चल रही हैं। 20 अप्रैल को पिता बंगाली सिंह फिरोजाबाद गए थे। उन्होंने थाना नारखी क्षेत्र के नगला बीच की ओरियंटल बैंक की शाखा से 50 हजार रुपये निकाले। इसके बाद बस से आईएसबीटी आ गए। ऑटो से सिकंदरा आने के बाद काले रंग की एक गाड़ी में सवार लोग मिले। उन्होंने कहा कि बोदला छोड़ देंगे। उन्होंने मना किया, लेकिन जबरन गाड़ी में बैठा लिया।
ये भी पढ़ें – आगरा में सड़क नहीं बनने पर आक्रोश: लोगों ने चुनाव बहिष्कार का किया एलान, सड़क जाम कर धरना-प्रदर्शन
ले गए शास्त्रीपुरम की तरफ
पीड़ित ने बताया कि उन्हें शास्त्रीपुरम की तरफ ले गए। विरोध करने पर पीटने लगे। इसके बाद जेसीबी चौराहे पर ले जाकर गाड़ी से फेंक दिया। उनकी जेब कटी हुई थी। बदमाशों ने 50 हजार रुपये निकाल लिए। वह किसी तरह घर पहुंचे। इसके बाद पुलिस से शिकायत की। शनिवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से कार सवारों की तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link