[ad_1]
दुष्कर्म
– फोटो : social media
विस्तार
आगरा के सैंया थाना क्षेत्र के अंतर्गत महिला को कोठरी में बंधकर बनाकर दो युवकों ने दुष्कर्म किया। महिला अपनी बीमार बहन को देखने आई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
13 फरवरी की है घटना
थाना फतेहाबाद क्षेत्र निवासी एक महिला 13 फरवरी को सैंया क्षेत्र के एक गांव में बीमार बहन को देखने आई थी। पीड़िता के अनुसार शाम को वह वापस लौट रही थी, तभी शाम साढ़े 7 बजे हाईवे पर हनुमान मंदिर के पास रोहित उर्फ नग्गे व देवू लवांनिया महिला को बहला फुसलाकर पास ही स्थित एक कोठरी में ले गए और बंधक बनाकर दोनों ने दुष्कर्म किया। दोनों युवकों ने विवाहिता को रातभर कोठरी में रखा। 14 फरवरी को सुबह तीन बजे विवाहिता कोठरी से भाग निकली। इस पर दोनों आरोपियों ने पीछा करके उसे पकड़ लिया। साथ ही वारदात के संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
ये भी पढ़ें – Mainpuri News: सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव की बहन के घर चोरों का धावा, उड़ा ले गए लाखों का माल
पुलिस से की शिकायत
महिला के अनुसार आरोपियों ने अपने फोन से उसकी बात उसके भाई से कराई। इस पर भाई ने अपनी दूसरी बहन के बेटे को मौके पर भेजा जो महिला को उसके घर पर छोड़कर आया। 16 फरवरी को विवाहिता ने थाना सैंया पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। एसओ सुमनेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के भाई की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने रोहित उर्फ नग्गे को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें – शिवाजी जयंती 2023: आतिशबाजी से रोशन होगा दीवान-ए-आम, सीएम योगी संग महराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी आएंगे
[ad_2]
Source link