[ad_1]
आगरा पुलिस की गाड़ी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा कमिश्नरेट में पुलिस निरंकुश हो चली है। शाहगंज में कारोबारी से जबरन बैनामा कराने की घटना की जांच अभी अधर में है। ट्रांस यमुना में पुलिस ने दुकान खाली कराने का ठेका ले लिया। बिल्डिंग मैटेरियल के दुकान संचालक को बेरहमी से पीटा गया। पुलिस ने पीड़ित के खिलाफ ही जानलेवा हमले व एसिड अटैक का मुकदमा दर्ज कर लिया। दूसरे पक्ष को दुकान पर कब्जा दिला दिया। बाद में पीड़ित की शिकायत पर जांच के बाद पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश और चौकी प्रभारी सुरजीत सिंह को निलंबित किया। थाने के इंस्पेक्टर क्राइम ब्रजेश कुमार गौतम व छत्रपाल सिंह का भी तबादला किया गया। सुमनेश कुमार को नया थाना प्रभारी बनाया है।
[ad_2]
Source link