[ad_1]
कमला नगर थाना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के कमला नगर से कोल्ड स्टोरेज स्वामी की बेटी का बहला-फुसलाकर अपहरण करने का आरोपी जेल में बंद है। मगर, वो अब भी अपने परिजन के जरिये पीड़ित परिवार को धमका रहा है। आरोपी के पिता और भाई ने युवती के दादा को रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी दी है। मामले में थाना कमला नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कमला नगर क्षेत्र के रहने वाले कोल्ड स्टोरेज मालिक की बेटी दूसरे प्रदेश में पढ़़ती है। डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती अछनेरा के फुरकान से हुई। वह उसे ले गया था। तब पुलिस ने मुकदमा नहीं लिखा था। वह मिल गई थी। फुरकान उसे दोबारा अगवा कर ले गया। वह दिल्ली से बरामद हुई थी।
युवती ने पुलिस को बयान दिया कि फुरकान जबरन निकाह के लिए अगवा कर ले गया था। इस पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। युवती के कोर्ट में भी बयान कराए गए। विवेचक ने बयानों का अवलोकन किया। इसमें युवती अपने बयान से पलट गई।
उधर, युवती के दादा ने पुलिस को बताया कि जेल जाने के बाद भी आरोपी और उसके घरवाले धमका रहे हैं। 23 नवंबर को वह सुल्तानगंज की पुलिया से वाटर वर्क्स जा रहे थे। तभी फुरकान के पिता सलीम अहमद और भाई इमरान मिले। रास्ता रोक लिया। बोले, फुरकान ने कहा है कि अगर, तुम्हारी पोत्री ने उसके खिलाफ बयान दिए तो जिंदा नहीं छोड़ेंगे। इस घटना से परिजन डरे हुए हैं। बेटी भी डर गई है। वह हिम्मत कर पांच दिन बाद मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे।
ये भी पढ़ें – UP: फिर चला बुलडोजर…अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई से मची खलबली; जांच-परख कर ही खरीदें प्लॉट
[ad_2]
Source link