[ad_1]
दवा फैक्टरी में छापेमारी: कहीं धूल जमी तो किसी डिब्बे से एक्सपाइरी डेट मिटी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में औद्योगिक क्षेत्र में कच्चे रास्ते पर तीन दुकानों के बराबर से तीन फुट की गली। अंदर लोहे के दरवाजे पर दवाओं के कार्टून से घिरा दस फुट का ऑफिस। कमरे में पैकिंग सहित मिश्रण और सिरप भरने की मशीन के साथ रैक में रखे विटामिन के डिब्बे।
किसी पर धूल जमी थी तो किसी से एक्सपायरी मिटी हुई थी। कहीं खाली शीशियां तो कहीं चीनी-बूरे के कट्टे। यह हाल अवैध फैक्टरी में जब एसीपी हरीपर्वत मयंत तिवारी ने देखा तो वो भी दंग रह गए। संचालक से एक ही बात बोले कि इतनी गंदगी में दवा बनाकर जान लोगे क्या।
यह भी पढ़ेंः- आगरा में दनादन वारदात: नेशनल हाईवे पर ढाई घंटे में दो डकैती और एक लूट, बदमाशों में पुलिस का नहीं खौफ
[ad_2]
Source link