[ad_1]
Agra News: दवा पैक करने की मशीन और पकड़ी गईं नकली दवाएं
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में सिकंदरा स्थित फैक्टरी में फेंसेडिल और कोडिस्टार सिरप बड़ी मात्रा में तैयार हो रहा था। इन पर नामी कंपनियों के बार कोड लगाकर सप्लाई करते थे। पैकेजिंग पिछले वर्ष की हो रही थी। इससे औषधि विभाग के अधिकारी हैरान हैं कि नकली कफ सिरप पर असली बार कोड कहां से आया। बिचपुरी की फैक्ट्री में एल्प्रासेफ और एल्जोसेफ की रोज ढाई लाख टैबलेट का उत्पादन और खपत हो रही था। सरगना विजय गोयल फरार है।
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि नकली दवाओं की फैक्टरी मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दीवान सिंह, रोहित, नरेंद्र शर्मा, मुकेश, रेखा गोयल, अजीत पाराशर और सनी राज हैं। नरेंद्र शर्मा साझीदार है। दीवान सिंह आगरा कैंट स्टेशन का पार्सल एजेंट है। अजीत पाराशर ने अपनी जगह पर सिकंदरा में फैक्टरी संचालित कराई थी। रोहित नरेंद्र का चालक है। मुकेश नौकरी करता है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ेंः- महिला दरोगा का दर्द: साहब! अब बर्दाश्त नहीं होता…एसीपी के सामने फूट-फूटकर रोई, बताई थानेदार की शर्मनाक करतूत
[ad_2]
Source link