[ad_1]
ट्रक एक्सीडेंट (सांकेतिक फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र स्थित बालाजीपुरम के सामने शुक्रवार सुबह एक बेकाबू ट्रक ने सेवानिवृत्त लोको पायलट को रौंद दिया। ट्रक शव को करीब 200 मीटर तक घसीटता ले गया। वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपी चालक को पकड़ कर ट्रक को जब्त कर लिया है।
यहां की है घटना
मगोर्रा निवासी 80 वर्षीय घनश्याम सिंह अपने पुत्र तेजपाल व पत्नी के साथ कृष्णाधाम कॉलोनी में रह रहे थे। सुबह पत्नी बुद्धो देवी के साथ एसबीआई की मुख्य शाखा से पेंशन निकालने के लिए घर से निकले। हाईवे पार करते समय दिल्ली से आगरा की ओर जा रहे ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। पत्नी उनसे कुछ पीछे थी। इससे उनका बचाव हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया, जिसे फरह के पास पुलिस ने पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें – UP: दामाद को समझाने आए थे ससुराल वाले, कर दी ऐसी हरकत; उजड़ गया बेटी का सुहाग
[ad_2]
Source link