[ad_1]
सड़क हादसे के बाद बाइक हटाती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में सुबह-सुबह यमुना किनारा मार्ग पर बस ने बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुचं गई। इस दौरान कुछ देर के लिए इस मार्ग पर जाम लग गया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही जाम खुलवाया।
मृतक की पहचान मुलायम सिंह निवासी दयालबाग के रूप में हुई। बताया गया है कि वह जीवनी मंडी की ओर से बाइक से किला की ओर जा रहे थे। मोती गंज मंडी के सामने अचानक न जाने कहां से उनकी बाइक के आगे बंदर ने छलांग लगा दी। इससे हड़बड़ाए बाइक सवार ने ब्रेक लगा दी, तभी पीछे से आती बस ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया।
थाना छत्ता के प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह ने शव को वहां से हटवाया। मामले में बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Source link