[ad_1]
up police, up inspector
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में बोदला क्षेत्र में एक ट्रक मालिक ने तीन दरोगाओं पर सीज करने की धमकी देकर 20 हजार रुपये वसूलने का आरोप लगाया है। 40 हजार रुपये मांगे गए थे। पुलिस आयुक्त से शिकायत की गई है। एक सिपाही के माध्यम से रुपये लिए गए। पुलिस आयुक्त ने डीसीपी को जांच सौंपी है।
ताजगंज थाना क्षेत्र निवासी ऋषभ परमार मंगलवार को पुलिस आयुक्त से मिले थे। उन्होंने बताया कि उनके पास एक ट्रक है। उसमें खराबी हो गई थी। इस पर 18 जून को चालक धर्मवीर को ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक सही कराने के लिए भेजा था। मगर, दुकान बंद थी। इस कारण चालक ट्रक लेकर लौट रहा था।
यह भी पढ़ेंः- मंडप में घुसकर दूल्हे की धुनाई: सच्चाई सुनकर सदमे में दुल्हन, बेरंग लौटी बरात, पिता बोला-बेटी की जिंदगी बच गई
रात के करीब एक बज रहे थे। उन्होंने चालक को सिकंदरा बोदला रोड होते हुए बिचपुरी से आने का रास्ता बताया। मगर, चालक को रास्ता नहीं पता था। वो भटक गया। हेमा पेट्रोल पंप से पहले एक रास्ते पर मुड़ गया। वह जीपीएस से लोकेशन देख रहे थे। इस पर चालक को फोन करके कहा कि वो पीछे मुड़कर बोदला की तरफ जाए।
चालक ऐसा ही करने लगा। तभी तीन दरोगा आ गए। आरोप है कि उन्होंने कागज दिखाने के लिए कहा। धर्मवीर ने उन्हें फोन करके पूछा। इसके बाद कागज दिखा दिए। मगर, दरोगा कहने लगे कि ट्रक के कागजात फर्जी हैं। इसे थाने में बंद करेंगे। यह सुनकर वह भी मौके पर पहुंचे। आरोप है कि एक दरोगा ने 40 हजार रुपये मांगे। बाद में 20 हजार रुपये देने पर ट्रक छोड़ने के लिए राजी हो गए।
यह भी पढ़ेंः- Mainpuri News: होने वाले दूल्हे ने युवती के साथ किया गलत काम, फिर रख दी ऐसी शर्त…पीड़िता पहुंची थाने
उन्होंने एक परिचित से रुपये मंगाए। इसके बाद दरोगाओं ने एक सिपाही को रकम दिलवाई। ट्रक को छोड़ दिया गया। वह डर की वजह से कुछ नहीं बोले। अब शिकायत की। मामले में पुलिस आयुक्त डाॅ. प्रीतिंदर सिंह ने डीसीपी सूरज राय को जांच सौंपी हैं। उन्होंने बुधवार को पीड़ित के बयान भी दर्ज किए।
यूपी 112 पर किया था कॉल
ऋषभ ने पुलिस आयुक्त को यह भी बताया कि उन्होंने यूपी 112 पर कॉल किया। इसके बाद उनका सीयूजी नंबर मिलाया। अपनी समस्या बताई। मगर, कोई कार्रवाई नहीं हुई। पश्चिमपुरी चौकी पर गए थे। तीनों दरोगा चौकी के नहीं थे। बाद में पता चला कि दो सिकंदरा तो एक ताजगंज थाने में तैनात हैं। उनसे वसूली करने यहां आए थे। इस पर वो उनके पास आए हैं।
[ad_2]
Source link