[ad_1]
girl crime, rape demo
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आगरा खंदौली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती से गांव के ही तीन युवकों ने दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों में होमगार्ड का लड़का भी शामिल है।
पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी 27 वर्षीय पुत्री 27 अगस्त को किसी काम से खंदौली के पड़ाव चौराहा पर गई थी। चौराहे पर गांव का ही होमगार्ड का लड़का हाकिम, आतिम और पड़ोसी गांव का अनिल मिल गया। आरोप है कि हाकिम ने युवती से कहा की उसके पिता हादसे मे घायल हो गए हैं। वह टेढ़ी बगिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। इसके बाद उसे ऑटो में बैठाकर तीनों वहां से चल दिए। रास्ते मे आरोपियों ने युवती को कोल्ड ड्रिंक मे कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जिससे वह बेहोश हो गई।
ये भी पढ़ें – होम स्टे की घिनौनी सच्चाई: देह व्यापार की सूचना पर छापा, एक किशोरी भी थी…; सच तलाश रही पुलिस
[ad_2]
Source link