[ad_1]
(सांकेतिक फोटो)
– फोटो : social media
विस्तार
मैनपुरी के थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव लालपुर मढ़ैया में नामजद लाेगों ने घर में घुस कर पिता पुत्रियों को लाठी डंडा से पीट कर घायल कर दिया। परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव लालपुर मढ़ैया निवासी सतीश चंद्र 15 दिसंबर को घर पर पुत्री आरती और मीना के साथ बातचीत कर रहे थे। तभी रंजिश मान रहे परिवार के सुरेश चंद्र, संदेश सिंह, हरेंद्र, सुखदेव और सुशीला देवी गाली गलौज करते हुए घर में घुस आए। आते ही आरोपियों ने उसे व पुत्रियों को पीटना शुरू कर दिया। चीख पुकार सुनकर घर के बाहर ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों को जुटता देख हरेंद्र ने तमंचा निकाल कर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद सभी आरोपी वहां से भाग गए।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन कोई आरोपी पकड़ में नहीं आ सका। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया। मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link