[ad_1]
किशनी। पीसीएफ के पूर्व सभापति सपा नेता आदित्य यादव शनिवार को नगर में पहुंचे। पृथ्वीपुर में सपा नेता विकास यादव संकी के आवास पर पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि थानों में खुलेआम धनउगाही की जा रही है। निकाय चुनाव की सपा ने तैयारी कर ली थी लेकिन न्यायालय के आदेश पर चुनाव टल गया है।
उन्होंने कहा कि रोक लगने के बाद जब भी चुनाव होगा उसके लिए पार्टी पूरी तरह तैयार हैं। पार्टी ने सर्वे करके सभी समाज से जिताऊ उम्मीदवारों से आवेदन भी लिए थे। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अभी से ही जनता के बीच जा रहे हैं।
मैनपुरी उपचुनाव में जीत से यूपी के साथ देश का मूड पता चल गया है। जनता में भाजपा के प्रति भारी रोष और गुस्सा है। लोगों का विश्वास पुलिस से उठ चुका है। सरकार की कोई लगाम अधिकारियों पर नहीं है। भाजपा सरकार के मंत्री व विधायकों की थानों पर सुनवाई नहीं हो रही है। इसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा। मदद कर रहे हैं। इस दौरान विकास यादव संकी, डॉ. वैभव यादव, नितिन यादव, बदन सिंह यादव, राहुल यादव, सचिन यादव, नरेंद्र यादव मौजूद रहे।
वोटरों को भी मिले उनका हक
बरनाहल। वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल ने वोटरों के हक को लेकर डालूपुर और नगला देवी में बैठकें कीं। जिलाध्यक्ष किशनपाल ने कहा कि जब विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, कलक्टर, जज, मास्टर को वेतन मिलता है तो वोटरों का भी मालिकाना हक मिलना चाहिए। एक वोटर ही अपना वोट देकर उनको जिताता है। तो उनको सभी सुविधाएं मिलती हैं। तो वोटरों को क्यों नहीं उनका हक दिया जा रहा है। एक फरवरी को संगठन डीएम को ज्ञापन देगा। तारावती, शीशपाल यादव, वेदप्रकाश यादव, अशोक कुमार यादव, मुरारीलाल, मोहन बघेल मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link