[ad_1]
फिरोजाबाद: (ब्यूरो )अरांव थाने में तैनात दारोगा को गुरुवार की रात सवा आठ बजे अज्ञात हमलावरों ने गांव चंदपुरा के पास अरांव-पीथेपुरा मार्ग पर गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात से पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई. हमलावर बाइक पर आए थे और वारदात को अंजाम देकर भाग गए.55 वर्षीय दारोगा दिनेश मिश्रा अपने एक परिचित के साथ बाइक से गांव चंदपुरा गए थे. रात को वह थाने लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात लोगों ने उन पर फायङ्क्षरग कर दी. सीने में गोली लगने से वह नीचे गिर गए. पीछे बैठे परिचित ने पुलिस को सूचना दी तो अधिाकरी दौड़ पड़े. एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय ङ्क्षसह फोर्स के साथ वहां पहुंचे. उन्होंने गंभीर रूप से घायल दारोगा को ट्रामा सेंटर भिजवाया. यहां एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा और शहर के थानों का फोर्स पहले से मौजूद था. चिकित्सकों की टीम ने काफी देर उनका उपचार किया, लेकिन सारे प्रयास विफल रहे. रात पौने दस बजे उन्होंने दम तोड़ दिया. इस दौरान एसएसपी आशीष तिवारी भी ट्रामा सेंटर पहुंचे.
[ad_2]
Source link