[ad_1]
आगरा में आईएसबीटी के सामने हाईवे पर जाम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में शहर के पुराने इलाकों में ऑटो-रिक्शा की पार्किंग और अतिक्रमण से जाम लगता है। इससे मुक्ति के लिए यातायात पुलिस योजना (प्लान) बना रही है। त्योहारों पर जाम की समस्या न हो, उसके लिए अतिक्रमण हटवाया जाएगा। पार्किंग भी चौराहों से दूर कराई जाएगी। पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगेगी।
शहर में बोदला, भोगीपुरा, शाहगंज, लोहामंडी, हॉस्पिटल रोड, फव्वारा, किनारी बाजार में जाम की समस्या आम है। त्योहार पर भीड़ बढ़ने पर ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है। वाहनों से दूर, पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। दुकानों के आगे वाहनों की पार्किंग और अतिक्रमण से जाम लगता है। ठेल-ढकेल से भी रास्ता अवरुद्ध होता है। इसके साथ ही चौराहों पर ऑटो, रिक्शा व ई-रिक्शा खड़े रहने से समस्या होती है।
यह भी पढ़ेंः- Agra: जमीनी विवाद में दो पक्षों में पथराव के बाद चलीं गोलियां, दो लोग गंभीर घायल; मौके पर कई थानों की पुलिस
पितृपक्ष के बाद नवरात्र शुरू होंगे। इसके बाद बाजारों में दिवाली की खरीदारी शुरू हो जाएगी। इस दौरान जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस प्लान बना रही है। अतिक्रमण हटाने और अवैध पार्किंग को हटाने का काम होगा।
यह भी पढ़ेंः- Agra: ‘बाहर सफाई अभियान, अस्पताल में गंदगी अपार’, एसएन मेडिकल कॉलेज में गंदगी से मरीज व तीमारदार परेशान
पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अरुण चंद्र व एसीपी यातायात सैय्यद अरीब अहमद को निर्देशित किया गया है। वह यातायात के सुगम संचालन के लिए प्लान तैयार करेंगे। त्योहारों से पहले इसे लागू कराया जाएगा।
[ad_2]
Source link