[ad_1]
तेज धमाके के साथ फटा गैस सिलेंडर: उड़ गई घर की दीवार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बुधवार की दोपहर घर पर लीकेज चेक करते समय गैस सिलेंडर फट गया। इससे तेज धमाका हुआ और चपेट में आकर परिवार के पांच लोग बुरी तरह झुलस गए। घर की दीवार ढह गई। धमाके के बाद चीख पुकार मच गई। तेज आवाज सुन आसपास के लोग जमा हो गए। मौजूद लोगों ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के रमइहार गांव में हुई। गांव निवासी शिवलाल का पुत्र अर्जुन (25) बुधवार की दोपहर गोदाम से गैस सिलेंडर भरवाकर आया था। चूल्हे पर लगाने से पहले माचिस जलाकर लीकेज चेक कर रहे थे। माचिस की तीली जलते ही लीकेज सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। इसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में अर्जुन, कुंती, अतुल, नितिन और माया देवी गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ेंः- अधीक्षिका की क्रूरता: बालगृह में बच्ची को चप्पल से पीटा, कराती मालिश…दबवाती पैर, ऑफिस बना ऐशो-आराम का अड्डा
[ad_2]
Source link