[ad_1]
तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में जीआरपी ने ट्रेनों में यात्रियों को लूटने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के तीन लुटेरों को पकड़ा है। इनके पास से गहने, मोबाइल समेत अन्य महंगे सामान बरामद हुआ है। इसकी अनुमानित कीमत करीब चार लाख रुपये है। यह सूट-बूट पहनकर ट्रेनों में सफर करते हैं। मौका पाते ही यात्रियों का सामान छीनकर भाग जाते हैं।
जीआरपी ने तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार
एसपी जीआरपी मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि मथुरा जंक्शन पर यात्री कल्पना गोपाल ने सूचना दी कि संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बदमाश ने उनका हैंडबैग छीन लिया है। उसमें गहने, नकदी और मोबाइल हैं। सर्विलांस की मदद से अछनेरा क्रॉसिंग के पास आउटर एरिया में तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। बैग में सोने के गहने, मोबाइल समेत जरूरी कागजात मिले। कीमत 4 लाख रुपये के करीब है।
यात्री से बढ़ाते थे मेलजोल
गिरफ्तार आरोपियों में मुरैना निवासी शिवम कटारा, फरह निवासी सत्यप्रकाश और धोली प्याऊ निवासी सलमान शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे दक्षिण भारत की ट्रेनों में एसी कोच में रिजर्वेशन कराते हैं। शादी समारोह में जाने वाले या फिर कीमती सामान लेकर जाने वालों पर नजर रखते हैं। इनका एक साथी यात्री से मेलजोल बढ़ाता है। दो साथी कोच में घूमते थे।
टारगेट यात्री का सामान लेकर कूदकर भाग जाते
इसके बाद सुनसान जगह देखकर एक साथी चेन पुलिंग कर देता था। तीनों टारगेट यात्री के बैग, मोबाइल, पर्स छीनकर ट्रेन से कूदकर भाग जाते थे। बीते दिनों नई दिल्ली और मेवाड़ एक्सप्रेस में भी यात्री से लूट की थी। शिवम के खिलाफ नौ, सत्यप्रकाश पर सात और सलमान पर लूट-डकैती समेत अन्य मामलों में सात केस दर्ज हैं।
[ad_2]
Source link