[ad_1]
आगरा. अगर आप हाईवे पर गाड़ी चला रहे हों तो बेहद सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि जरा सी लापरवाही बड़े खतरे का कारण बन सकती है. हाईवे पर सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहन हादसे की मुख्य वजह बन रहे है. इस तरह के हादसों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. एक दिन पूर्व हुए हादसे से भी कोई सबक नहीं लिया गया है, जिसमें आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तीन लोगों की मौत हो चुकी है, सोमवार को इस संबंध में दैनिक जागरण आईनेक्सट की ओर से हाईवे के अलावा ग्वालियर समेत मार्गों का रियलिटी चेक किया गया, जिसमें नेशनल हाइवे, ग्वालियर हाईवे के अलावा अन्य मार्गों पर अनाधिकृत वाहन रोड पर खड़े देखे जा सकते हैं. आगरा- ग्वालियर हाईवे पर पिछले तीन महीने से दोनों और दो दर्जन से ज्यादा हैवी व्हीकल्स खड़े हैं. कोहरे में कभी भी ये हादसे का कारण बन सकते हैं.
[ad_2]
Source link