[ad_1]
थाना नारखी, फिरोजाबाद
– फोटो : twitter/firozabadpolice
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में रविवार की रात तालाब में मिले लापता युवक के शव का पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराया है। रिपोर्ट में युवक की मौत डूबने से होना बताया गया है। पुलिस ने शव को परिजन के सुपुर्द कर दिया। मामले की जांच की जा रही है।
मामला नारखी थाना क्षेत्र का है। यहां 10 दिन से लापता शिवशंकर उर्फ गुड्डू पुत्र रामजी का शव रात करीब नौ बजे गांव के बाहर तालाब में मिला। परिजन के शक जताने पर पुलिस ने एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। सोमवार सुबह पुलिस ने शिवशंकर के शव का पोस्टमॉर्टम कराया।
यह भी पढ़ेंः- कोबरा का कहर: एक दर्जन गावों की बत्ती कर दी गुल, सांप की हरकत ने बिजली अधिकारियों के उड़ाए होश
एसओ विजय कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार शिवशंकर की मौत तालाब में डूबने से हुई है। मृतक के चाचा शशिकांत ने बताया कि शिवशंकर पानीपत हरियाणा में शटरिंग का काम करता था। वह करीब 15 दिन पहले ही गांव लौटा था। सवाल यह है कि युवक वहां खुद से पहुंचा था या कोई ले गया था। उसकी मौत एक हादसा है या हत्या पुलिस इसकी जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link