[ad_1]
आगरा में ताज महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को गायक सलमान अली ने प्रस्तुति दी। ‘प्रीत की लत मोहे ऐसे लागी हो गई मैं मतवारी… तेरी दिवानी तेरी दिवानी, ये जो हल्का हल्का सुरूर है, तेरे इश्क का ही फितूर है…’ गीत सुनाकर इंडियन आइडल विजेता सलमान अली ने युवा दिलों को गुनगुनाने के लिए मजबूर कर दिया। बुधवार को ताज महोत्सव में सलमान ने एक के बाद एक गीत गाकर समा बांध दिया। युवाओं में उनकी आवाज का जादू सिर चढ़कर बोला और दर्शक दीर्घा से वन्स मोर-वन्स मोर की आवाज आने लगी है। उनके गीतों पर युवा झूमने लगे। आवाज का जादू यह रहा कि वह भी सलमान के सुर में सुर मिलाकर गीत गाने लगे। उन्होंने श्रोताओं की फरमाइश पर मेरा दिल भी कितना पागल है…कजरा मोहब्बत वाला…, मुस्कुराने की वजह तुम…सुनाकर खूब तालियां बटोरी। देर रात तक वे युवाओं की पसंद की गीत सुनाते रहे।
[ad_2]
Source link