[ad_1]
आगरा. (ब्यूरो) मेरे पास असली टूरिस्ट गाइड का आईडी कार्ड है…आज भीड़ बहुत है. वीआईपी गेट से टिकट के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ेगी. कार पार्किंग में खड़ा कर दें, ताजमहल की पूरी इमारत को दिखाने के बाद वापस पार्किंग में छोड़ देंगे. इसके एक हजार रुपए एक व्यक्ति के लगेंगे. वहीं 450 रुपए में गाइड और पार्किंग मिल जाएगी. इस तरह की बातें स्मारकों पर सुनने को मिल जाएंगी. अब तक टूरिस्ट को इस तरह गुमराह करने वालेे 400 लपकों पर कार्रवाई की गई है. 15 मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
[ad_2]
Source link