[ad_1]
ताजमहल पर रशियन पर्यटक को बंदर ने काटा जिला अस्पताल में एंटीरेबीज लगवाने पहुंची।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजमहल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के इंतजाम लचर हैं। गर्मी में भूखे-प्यासे बंदर हमलावर हो रहे हैं। रविवार को 42 वर्षीय रशियन पर्यटक को बंदर ने हाथ में काट लिया।
रविवार को ताजमहल देखने आई 42 वर्षीय रशियन पर्यटक एलिना के हाथ में बंदर ने काट लिया। पहले बंदर ने हाथ से सामान छुड़ाने के लिए झपट्टा मारा। फिर हाथ में दांत गड़ा दिए। हाथ में जख्म हो गया। विदेशी पर्यटक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसे एंटी रैबीज इंजेक्शन लगा। अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनीता शर्मा ने बताया कि पर्यटक को उपचार दिया गया है।
ये भी पढ़ें – The Kerala Story: निगेटिव रोल में दिखीं ‘आसिफा’ का आगरा से खास रिश्ता, बताया क्यों चुना ये किरदार
थम नहीं रहीं घटनाएं
विश्वदाय स्मारक में पर्यटकों को बंदर काटने की घटनाएं नहीं थम रहीं। जी-20 के समय 250 बंदर पकड़े गए थे। उन्हें कहा छोड़ा, ये किसी को नहीं पता। अब फिर गर्मी बढ़ते ही बंदर झुंड में पश्चिमी गेट से लेकर वीआईपी गेट, फोर कोर्ट और स्मारक के अंदर उद्यान व पेड़ों पर छिपे रहते हैं। जैसे ही कोई पर्यटक हाथ में पानी की बोतल या बैग लेकर निकलता है। पीछे झपट कर बंदर छीन लेते हैं। विरोध पर पर्यटकों के हाथ-पैर में काट रहे हैं। ये स्थिति तब है जब 450 से सुरक्षा गार्ड व सीआईएसएफ के जवान स्मारक में तैनात हैं। इनके ऊपर हर माह 2.50 करोड़ रुपये से अधिक खर्च हो रहा है। पिछले छह महीने में छह से अधिक विदेशी पर्यटकों को बंदर ताजमहल पर काट चुके हैं।
[ad_2]
Source link