[ad_1]
World Cup trophy
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारत में होने जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 की ट्रॉफी बुधवार की सुबह आगरा स्थित ताजमहल पहुंची। यहां से दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों में विश्व कप के रोमांच का संदेश जाएगा। भारत में विश्व कप क्रिकेट के मैच 10 अक्टूबर से 12 नवंबर तक खेले जाएंगे।
इसके लिए 25 अगस्त से टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और आईसीसी का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को ट्रॉफी लेकर ताजमहल पहुंचा। यहां रॉयल गेट के सामने स्टैंड पर ट्रॉफी को रखकर वीडियोग्राफी की गई। साथ ही ताजमहल से इसे लांच किया गया।
यह भी पढ़ेंः- वृंदावन में भवन गिरने से पांच की मौत: बिहारी जी के दर्शन के 10 मिनट बाद ही श्रद्धालुओं पर काल ने मारा झपट्टा
इस दौरान मौके पर मौजूद पर्यटकों में भी ट्रॉफी देखने को लेकर खासा उत्साह रहा। ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए पर्यटकों की लाइन लग गई। हालांकि इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी काफी कड़ी रही। बताते चलें कि क्रिकेट प्रेमियों को विश्व कप मैच का बेसब्री से इंतजार है।
[ad_2]
Source link