[ad_1]
ताज महल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजमहल पर एक बार फिर लपकों ने पर्यटकों से धोखाधड़ी की। इस बार महाराष्ट्र से आए लोगों को ऑनलाइन टिकट दुबारा बेच दिया। कीमत भी ज्यादा वसूली। प्रवेश द्वार पर चेकिंग में मामला पकड़ा गया। दो लपकों पर पर्यटन थाने में केस दर्ज किया गया है।
इस तरह हुई ठगी
एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि महाराष्ट्र के रायगढ़ से 50 सदस्यीय दल आगरा भ्रमण के लिए आया था। धांधूपुरा स्थित धर्मशाला में पर्यटक ठहरे थे। उनसे गाइड रिंकू ने संपर्क किया। कहा कि ताज की टिकट खिड़की पर लंबी लाइन है। टिकट मिलना आसान नहीं है। एक टिकट पर 15 रुपये कमीशन देने पर टिकट मिल जाएगा। इस पर पर्यटक सहमत हो गए। उसने बंटी से मिलवाया। बंटी ने ही उन्हें टिकट उपलब्ध कराए।
ये भी पढ़ें – पिता के मोबाइल में बेटी के अश्लील फोटो: मां ने पूछा तो सामने आया शर्मनाक सच; बोली- पापा ने किया इस तरह मजबूर
पैसे भी अधिक वसूले
पर्यटकों ने 60 रुपये प्रति टिकट के हिसाब से 50 टिकट खरीद लिए। इसके बाद पूर्वी गेट पर लाइन में लगकर प्रवेश का इंतजार किया। चेकिंग के दौरान 15 टिकट रीसेलिंग (दुबारा बिक्री) वाले निकले। इस पर पर्यटक उमेश ने थाना पर्यटन की प्रभारी रीना चौधरी से शिकायत की। उन्होंने तहरीर के आधार पर रिंकू व बंटी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया।
एक अन्य पर्यटक के साथ भी हुई धोखाधड़ी
वहीं एक अन्य पर्यटक के साथ भी ऐसी ही धोखाधड़ी हुई। पति, पत्नी व दो बच्चों के टिकट 75 रुपये के हिसाब से बेचे गए। इसकी शिकायत भी पुलिस से की गई है। पूर्व में भी टिकटों को दुबारा बेचने के मामले ताजमहल पर पकड़े जा चुके हैं।
[ad_2]
Source link