[ad_1]
आगरा.( ब्यूरो) लुई ब्रेल ने जब विजिबल चैलेंज्ड लोगों के लिए ब्रेल लिपि इंवेंट की तो दृष्टिबाधित लोगों के जीवन में क्रांति आ गई. लुई ब्रेल की याद में हर साल चार जनवरी को वल्र्ड ब्रेल डे मनाया जाता है. तकनीकी के साथ विजिबली चैलेंज्ड लोगों के लिए ब्रेल लिपि के साथ ब्रेल कंप्यूटर, ब्रेल मोबाइल आदि विकसित होने लगे. विश्वविख्यात स्मारक ताजमहल देखने आने वाले विजिबल चैलेंज्ड लोगों को सहज तरीके से इतिहास से रूबरू कराया जाएगा. इसके लिए एएसआई द्वारा ताजमहल पर ब्रेल लिपि एक बुकलेट और ऑडियो के जरिए इतिहास से परिचित कराया जाएगा.
[ad_2]
Source link
ताकि दृष्टिबाधित नहीं रहें इतिहास से वंचित
previous post